Chandauli

Apr 26 2024, 16:45

तमंचा/चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 03 शातिर चोर गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल

पीडीडीयू नगर।

डाॅ.अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर व चोरी की 02 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है।

तीनों अभियुक्तों द्वारा बिहार राज्य से मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री की जाती थी।दिनांक 25.04.24 को उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार,चौ०प्र० शिवाला, उ0नि0 अभयचन्द यादव व उ0नि0 सुश्री खुशबू यादव मय हमराह द्वारा रिंग रोड ग्राम मवई कला के अंडर पास चौराहे पर चेकिंग किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति दो चोरी की मोटर साइकिलों से अवैध तमंचा लेकर लेडूवापुर की तरफ से ग्राम छिमिया की तरफ आ रहे है।इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सामने से आ रहे दो मोटरसाइकिलों को रोककर उसे पर सवार तीन व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गये अभियुक्तों में विक्की यादव पुत्र रामायन यादव निवासी ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय चन्दौली,विजय यादव पुत्र दयालू यादव नि० ग्राम छिमिया थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली,अभिषेक यादव पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी बताए जाते है।जिन पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी के दौरान 2 तमंचा, 600 ₹ नगद बरामद हुआ।

तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि जो दो मोटर साइकिले बरामद हुयी है वह चोरी की है जिन्हे ग्राहकों को बेचने जा रहे थे तथा लोगों को डरा धमकाकर छोटी घटनाओं को अंजाम देते है तथा मोटर साइकिलें चोरी करके बेचने का काम करते है। तीनो लोग मिलकर बिहार राज्य के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल की चोरी करके ग्राहकों को कम दामों पर बेचते हैं।

Chandauli

Apr 26 2024, 16:44

हजरत चांद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय उर्स सम्पन्न

चंदौली।अलीनगर स्थानीय हजरत चांद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का दो दिवसीय सालाना उर्स गुरुवार देर रात्रि तक चादर, गागर व सांस्कृतिक कार्यक्रम कौव्वाली मुकाबले के साथ सकुशल सम्पन्न हो गया। उर्स के मौके पर जुलूस निकालकर इलाके में भ्रमण करने के बाद बाबा के मजार पर चादरपोशी की गयी।

इसके पूर्व लोग दुआख्वानी के लिए जुटे। जायरीनो ने दुआख्वानी की और देश दुनिया की भलाई के लिए कामना की। इस दौरान पूरे परिसर में मेले जैसा माहौल था। विदित हो कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हजरत चंद शाह रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना उर्स की तैयारी पिछले कई दिनों से चल रही थी। बाबा का मजार फूल मालाओं व विद्युत झालरों से सजा हुआ था।

गुरुवार को नमाज फर्ज से पहले बाबा के आस्ताने पर गुस्ल किया गया। इसके बाद कुरानखानी , महफिले मिलाद शरीफ हुई। इसके उपरांत चादर व गागर का जुलूस निकालकर गाजे बाजे के साथ पूरे इलाके में भ्रमण किया गया। बाबा के मजार पर पहुंचकर चादरपोशी की गई। लंगर के रूप में लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। वहीं देर रात तक कव्वाली का कार्यक्रम चला रहा।

यूपी के अमरोहा से आये कव्वाल व बिहार के गया से आई कव्वाला शाहरुख साबरी के बीच चले मुकाबले का भरपूर आनंद लोगो उठाया। वहीं बच्चे उर्स के मेले में लगे झूले सहित अन्य संसाधनों पर खूब मस्ती किये। मेले में आये छोटे बड़े,बुजुर्ग,महिला व बच्चियों ने चाट,गोलगप्पे का भी लुफ्त उठाया।

बच्चों ने मेले में बिक रहे प्लास्टिक के खिलौने भी खूब खरीदे। इस मौके पर कमेटी के सदर शेख कयामुद्दीन,वसीम अहमद,सरवर अली,हाजी औरंगज़ेब,जुमेद अली,जुनैद जानी,गुड्डू,दाऊद,भुल्लन,मोहम्मद दाऊद,मो मुजीर,मुकेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Chandauli

Apr 26 2024, 16:42

छात्र छात्राओं द्वारा डीडीयू नगर में निकाला गया मतदान जागरूकता रैली

अशोक कुमार जायसवाल

,चन्दौली।पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर उप जिलाधिकारी अधिकारी विराग पाण्डेय के निर्देशन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत आज स्टूडेंट्स पब्लिक स्कूल डीडीयू नगर द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाला गया।

रैली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीरज चतुर्वेदी नायब तहसीलदार पीडीडीयू नगर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जो मैनाताली, गल्ला मंडी, जीटी रोड, सब्जी मंडी, न्यू महाल, लाट नम्बर 2 होते हुए स्कूल पर आ कर समाप्त हुआ। पूरे रैली में बच्चों द्वारा शत प्रतिशत शत मतदान करने के लिए बुलंद आवाज में नारा लगाते हुए लोगों को 1 जून को शत प्रतिशत मतदान के लिए समाज और अन्य सभी लोगों से अपील किया गया।

इस दौरान "पहले मतदान,फिर जलपान" के स्लोगन के साथ लोगों को जागरूक किया गया।

इस अवसर पर चंद्रभूषण मिश्रा "कौशिक",संजय श्रीवस्तव,राजीव श्रीवास्तव, संजय शर्मा,द्वारा सामूहिक तौर पर मतदान करने के लिए लोगों से अपील की गई,साथ ही उपस्थित लोगों द्वारा मतदाता शपथ भी कराया गया।

उक्त अवसर पर शिल्पा मिश्रा,नीरा शर्मा,प्रियंका श्रीवास्तव,अख्तर कमाल, सुजीत यादव,पंकज सिंह, हूमा परवीन,आशीष कुमार, सादिक,एस निशा,एडुलीडर ग्रुप से सचिन कुमार सिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा और धन्यवाद ज्ञापन राजीव श्रीवास्तव ने किया।

Chandauli

Apr 26 2024, 16:41

विश्व हिंदू परिषद ने की हिन्दू न्याय सहायता केंद्र की स्थापना

चंदौली,अलीनगर। स्थानीय श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विधि प्रकोष्ठ चंदौली इकाई द्वारा "हिन्दू न्याय सहायता केंद्र" की भी स्थापना की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ सुंदरकांड के पाठ से हुआ। सुन्दरकांड के समापन के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ किया तत्पश्चात प्रसाद वितरण उपरांत विधि प्रकोष्ठ द्वारा हिन्दू न्याय सहायता केंद्र की स्थापना की गई।इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के संयोजक नरेंद्र प्रताप सिंह,एडवोकेट चंद्रमणि त्रिपाठी,विनय कुमार शर्मा,सत्येंद्र कुमार सिंह,विमलेश कुमार,गुलाबचंद्र, ओमप्रकाश,श्याम बहादुर सिंह,अखिलेश तिवारी,जयपाल यादव,जिलाजित सिंह,रमेश कुमार सिंह श,संजय कुमार शर्मा,अमित मिश्रा,अखिलेश तिवारी उपस्थित रहे।

Chandauli

Apr 26 2024, 16:40

असिस्टेंट प्रोफेसर आयुष बघेल को कॉलेज में किया गया सम्मानित

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय नियमताबाद । स्थानीय लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पं.पारसनाथ तिवारी नवीन परिसर में शुक्रवार अपराह्न 1 बजे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

जिसमें महाविद्यालय के शोध छात्र आयुष बघेल जिनका चयन फरवरी माह में असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी पद पर वर्धमान कालेज, बिजनौर में हुआ था, उनके महाविद्यालय में आने पर प्राचार्य प्रो. उदयन मिश्र, शोध निर्देशक प्रो. राजीव कुमार, प्रो. अमित राय, विनोद कुमार, डा अक्षय द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रो. उदयन ने कहा कि ये महाविद्यालय के लिए यह बड़े हर्ष व गौरव का विषय है। उन्होंने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप निरंतर सफल होते रहें,आगे बढ़ते रहें और अपने कैरियर के उच्चतम शिखर पर पहुंचें।

आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है बस आप निरंतर प्रयास करते रहे। आपका असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होना महाविद्यालय के लिए गर्व की बात। कितनी खुशी मिलती है जब हमारे पढ़ाये हुए शिष्य अपनी मेहनत और लगन के बदौलत उच्च पदों पर आसीन होते हैं इसका अंदाजा सिर्फ एक शिक्षक ही लगा सकता है। इससे न सिर्फ शिक्षकों को खुशी मिली है बल्कि आप इस महाविद्यालय के छात्रों के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं। इससे अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर प्रो धनंजय राय, डा.भावना, डा. अश्विनी, डा. दीपक, राहुल, सुनील, सुरेंद्र,विनीत,अतुल आदि ने भी बधाई व शुभकामनाएँ दी।

Chandauli

Mar 23 2024, 13:32

*रेलवे ट्रैक पर मिली पुरुष-महिला की लाश, सिर धड़ से अलग मिले*

अशोक कुमार जायसवाल

अलीनगर- रेलवे ट्रैक पर एक महिला और पुरूष का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे पटरी पर 1 महिला और 1 पुरूष का शव मिलने से आस-पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। दोनों के धड़ शव से अलग है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार प्रातः मटकुट्टा रेलवे फाटक के समीप रेलवे लाइन के किनारे से गुजर रहे लोगों ने एक महिला व एक पुरुष के क्षत विक्षत शव देखा तो आसपास के लोगों को सूचना दी। लोगों ने तत्काल अलीनगर पुलिस सूचना दी। सूचना पर पहुँची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हुई। पुलिस ने पंचमामे के उपरांत शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

इस बाबत प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि दोनों की उम्र लगभग 30-35 वर्ष के बीच की है। दोनों का शव धड़ से अलग है। पुरुष के शव पर भूरे रंग की शर्ट व आसमानी पैंट तथा महिला ने पीले रंग की साड़ी व लाल रंग की शॉल ओढ़ रखी थी। महिला शादी शुदा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। खबर भेजे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी।

Chandauli

Mar 23 2024, 11:52

*ट्रेनों में जहर खुरानों के खिलाफ चला अभियान*

अशोक कुमार जायसवाल

डीडीयू नगर- रंगों का त्योहार होली के पूर्व महानगरों से घर आने वालों की भीड़ ट्रेनों में होने लगी है। भीड़ का फायदा उठाकर उचक्के, नशाखुरान गिरोह के सदस्य भी सक्रिय होने लगे हैं। इसको देखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने सतर्कता अभियान की शुरूआत की है। महानगरी क्षेत्रों से आने वाले अधिकतर यात्रियों में बिहार के होते हैं। इसको देखते हुए बिहार जीआरपी डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक कर रही है।

शनिवार को आरपीएफ डीडीयू निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में पटना जीआरपी से आए एसआई लक्ष्मण कुमार, उपेन्द्र राम, अजय उरांव, आरपीएफ के एसआई मुकेश कुमार, सरिता गुर्जर, आरक्षी विनोद कुमार, रामचंद्र यादव आदि ने सभी प्लेटफार्म पर भ्रमण कर यात्रियों को जागरूक किया। वहीं डाउन की ट्रेनों के यात्रियों को पंपलेट वितरित कर जागरूक किया।

बताया कि यात्रा के दौरान सहयात्रियों से मेल जोल न बढ़ाएं। उनके हाथ से कोई भी खाद्य अथवा पेय पदार्थ न लें, अपने सामान की स्वयं सुरक्षा स्वयं करें। उन्होंने यात्रियों को अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग न करने और किसी तरह की समस्या होने पर जीआरपी और आरपीएफ के अधिकारियों के नंबर के साथ हेल्प लाइन 139 पर शिकायत करने का आह्वान किया। निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर बिहार जीआरपी के साथ संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा।

Chandauli

Mar 22 2024, 17:42

चंदौली: चांदी के आभूषणों की बड़ी खेप के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, वाराणसी से आरा व पटना ले जा रहा था आभूषणों की खेप

अशोक कुमार जायसवाल,डीडीयूनगर/लोकसभा चुनाव और आगामी त्यौहारों के मद्देनजर अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देशन में जीआरपी और आरपीएफ बल द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी को लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह डीडीयू नगर और आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में दिलदारनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत हो रहे युवक की तलाशी लेने पर उसके पिट्ठू बैग से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद जेवरात के बाबत कोई आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई जारी है।

इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि चंदौली जिले के विसुंधरी सकलडीहा निवासी रिंकू कुमार को जीआरपी और आरपीएफ पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में दिलदार नगर रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी लेने पर उसके पास से 13 किलोग्राम चांदी के आभूषण प्राप्त हुए। बरामद आभूषणों की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए बताई जा रही है। हालांकि पूछताछ के दौरान युवक द्वारा कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया। आगे वाराणसी आयकर विभाग को सूचना देकर विधिक कार्रवाई जारी है।

Chandauli

Mar 22 2024, 12:43

लोकसभा चुनाव के तहत राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने चन्दौली में 'लाभार्थी संपर्क अभियान' शुरू किया

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत आज कैलाशपुरी बूथ संख्या - 86 और बूथ संख्या - 84 पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा- मुगलसराय में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक ली।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कैलाशपुरी विधानसभा -मुगलसराय में घर घर जाकर लाभार्थियों से संपर्क किया और योजनाओ की जानकारी ली।

इसके अलावा माइक्रो डोनेशन (BJP Micro Donation) का विशेष अभियान शुरू किया। बीजेपी सांसद दर्शना सिंह और कार्यकर्ता घर-घर जाकर ‘लाभार्थियों की समृद्धि-मोदी की गारंटी’ का प्रचार किया। लाभार्थी से संपर्क के दौरान मिस्ड कॉल से भी आम जनो को बीजेपी में जोड़ा गया।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने बताया है कि मोदी की गारंटी के तहत नरेंद्र मोदी सरकार ने जो योजनाओं चलाई हैं वह सीधे तौर पर जरूरतमंद लोगों तक पहुंची है। केंद्र सरकार ने जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतार कर जनता से किए गए एक-एक वायदों को पूरा किया है। मिशन 2024 के तहत 400 लोकसभा सीटों के लक्ष्य को साधने के लिए आमजन से भाजपा के पक्ष में वोट देने के लिए अपील की है।

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने यह भी कहा कि सरकार की योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, समग्र ग्राम विकास योजना के लाभार्थियों की जानकारी के लिए घर-घर कार्यकर्ता जाकर फीडबैक लेंगे। सरकार की योजनाओं से ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं या नहीं इसकी जानकारी एकत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बूथ स्तर पर आमजन को दिलाएं। साथ ही कुछ अन्य मुख्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह , मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, चंद्रकांत तिवारी, शरद चंद्र श्रीवास्तव,राजेश चौहान,विशाल तिवारी,जय किशन,सोहेल खान,ज्योति जयसवाल,निधि तिवारी, प्रियंका तिवारी, मालती गुप्ता, राजीव गुप्ता, पंकज जयसवाल इत्यादि लोग रहे।

Chandauli

Mar 20 2024, 17:37

शिक्षा के साथ साथ व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखता है - डा एके सिंह

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।डीडीयू नगर।क्षेत्र के सरेसर गांव में चल रहे एसपीएल प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को वाराणसी व आलमपुर के बीच मैच खेला गया।जिसके मुख्य अतिथि आयुष हेल्थ केयर के डायरेक्टर डा एके सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

सरेसर गांव के खेल मैदान में जिला स्तरीय नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के पांचवें दिन सोमवार को आलमपुर व वाराणसी के बीच मैच खेला गया। आलमपुर की टीम ने टास जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 62 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी के टीम ने पहले ओवर में ही दो विकेट खोकर हताश हो गई और धीरे-धीरे 9 विकेट खोकर आठ ओवर में 35 रन पर सिमट गई।

निर्णायक की भूमिका में शिव शंकर यादव व प्रभात यादव रहे। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि डॉ एके सिंह खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इनका हौसला बढ़ाने का काम किया। इन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ साथ व्यायाम शरीर को स्वस्थ रखने का काम करता है। भाग दौड़ की जिंदगी में समय निकालकर सभी लोगों को व्यायाम करने की जरूरत है।

क्रिकेट ,फुटबॉल, हॉकी जैसे खेल व्यायाम के एक हिस्सा है। ऐसे आयोजनों को कर खिलाड़ियों के प्रतिभा को निकालने का काम किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ विनोद मिश्रा, राजू तिवारी, केदार यादव, सोहराब बीडीसी ,राजू यादव ,सतीश मौर्य, अर्जुन पाल, सुजीत सिंह, प्रभात,रवी प्रकाश मौर्य, अशोक पाल, प्रदीप मौर्या सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद रहे।